V India News

Web News Channel

उज्जैन; आत्महत्या के इरादे से शिप्रा नदी में कूदी युवती; मौके पर मौजूद गार्ड ने बचाया!

उज्जैन: दिल्ली की एक युवती ने भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद शिप्रा नदी में डूबकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती को मौके पर मौजूद गार्ड ने बचा लिया। युवती दिल्ली से नौकरी के लिए उज्जैन आई थी।

पुलिस के अनुसार युवती दिल्ली निवासी है। वह किसी नौकरी के लिए साक्षात्कार देने उज्जैन आई थी। बार-बार साक्षात्कार देने के बावजूद चयन न होने पर वो परेशान हो गई थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।

इसके पहले भी वह कई बार नौकरी के लिए साक्षात्कार दे चुकी है, लेकिन कहीं भी उसका चयन नहीं हुआ। उज्जैन में भी इंटरव्यू के बाद नौकरी के लिए युवती का चयन नहीं होने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, युवती ने पहले महाकाल मंदिर जाकर दर्शन किए। इसके बाद शिप्रा नदी जाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। वहां उपस्थित गार्ड ने जब युवती को डूबते हुए देखा तो तुरंत उसे बचा लिया। बाद में युवती को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसे भोजन करवाकर उसकी काउंसलिंग करवाई जहां उसने अपनी स्थिति बताई। इसके बाद उसे दिल्ली रवाना किया गया।