V India News

Web News Channel

उज्जैन; अंबेडकर की मूर्ति पर चढ़कर तोड़ दिया चश्मा, आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा!

उज्जैन में दिन दहाड़े एक युवक ने शहर के टॉवर चौक पर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी। युवक ने मूर्ति स्थल पर पहुंचकर डॉ अम्बेडकर के चश्मे को तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का विरोध करते हुए उसकी पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी लगने के साथ ही डॉ अम्बेडकर को मानने वाले कार्यकर्त्ता भी मौके पर पहुंच गए। नाराज लोगों ने टॉवर पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। इधर घटना की जानकारी लगने के साथ ही माधव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

मामले में अजाक्स संगठन और अम्बेडकर सेना के द्वारा माधव नगर थाने में एक प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। मामले की जांच कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। हालांकि जानकारी ये भी निकल कर आ रही है कि तोड़फोड़ करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फिलहाल इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। अम्बेडकर सेना के राम सोलंकी ने बताया की असामाजिक तत्व के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। युवक अपना नाम भी नहीं बता पा रहा है।