उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंगों से से एक महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं. ये भक्त बाबा महाकाल को सोने-चांदी के आभूषण और कैश चढ़ाते हैं. लेकिन, 18 जून को जबलपुर के अनोखे भक्त ने उन्हें जापान और ऑस्ट्रेलिया की खास वैरायटी के दो आम चढ़ाए. जापान की वैरायटी के एक आम की कीमत 90 हजार रुपये और ऑस्ट्रेलिया की वैरायटी के एक आम की कीमत 18 हजार रुपये है. महाकाल के भक्त संकल्प सिंह परिहार ने बताया कि महाकाल पर मेरी अगाध श्रद्धा है. मेरे पास जब भी कुछ खास चीज आती है तो मैं बाबा को जरूर अर्पित करता हूं. इस बार मेरे बाग में लगे पेड़ों पर अनोखे आम हुए. इसलिए इसे मैंने सबसे पहले महाकाल को अर्पित किया.
संकल्प परिहार ने बताया कि जबलपुर में उनके खेत पर ऑस्ट्रेलिया और जापान की वैरायटी के आमों के पेड़ लगे हुए हैं. इन पर हल साल खास आम आते हैं. उनका ये बाग 12 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें 24 वेरायटी के 1000 आम और 52 एक्सक्लूसिव ब्रीड के आम आए हैं. उनके बाग में लगे पेड़ पर जापान मियाजाकी वैरायटी का भी आम है. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपये किलो है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बाग पर शौकिया इन आम के पेड़ों को लगाया हुआ है. इन्हें बेचा भी जाता है.
आम के अलावा भी कई फल
संकल्प सिंह परिहार ने बताया कि उनके खेत के आम कई रंगों में होते हैं. ये आम काले, पीले, गुलाबी सहित कई रंग के आम आते हैं. हमने आम के अलावा लीची, अंगूर, सेवों की भी कई वैरायटी के पेड़ लगाकर रखे हैं. हमारा बाबा महाकाल की रसोई के नाम से रेस्टॉरेंट भी है. यह रेस्टोरेंट प्रकृति के बीच में बसा हुआ है. लोग वहां खाना खाने के साथ-साथ हरियाली का भी आनंद उठाते हैं. कृषि विभाग भी हमारे फलों की तारीफ कर चुका है. एक आम एक आदमी का पेट भरने के लिए पर्याप्त है.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु