V India News

Web News Channel

पति-पत्नी में चल रहा था विवाद; सुलह करने गये होटल में… फिर हुआ कुछ ऐसा !

महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरसल पति-पत्नी शादी के बाद खुशी-खुशी साथ रह रहे थे,लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. तलाक की फैसले के बाद एहसास हुआ कि उन्हें फिर से साथ में रहना चाहिए. ऐसे में एक बार फिर दोनों मिले और बात करने की कोशिश की.

दोनों मिलने के लिए एक लौज में गये, जहाँ फिर से साथ में रहने के लिए काजल और कृष्णा अश्विनी लॉज में मिले. वहां मिलकर दोनों ने बात की. लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने साथ में शराब पी ली और बातों ही बातों में दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कृष्णा ने चाकू से काजल को मार डाला.हत्या करने के बाद कृष्णा वहां से चला गया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह खंगालने में जुटी हुई है.