बांग्लादेश ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ 21 रनों से जीत हासिल कर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब उनके खाते में छह अंक हो गए हैं। सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं।
सुपर-8 की आठ टीमें तय
सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।
More Stories
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम; मुंबई ने जीता दूसरा ख़िताब!
महिला टी20 विश्व कप आज से; भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार!
श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हराया, 27 साल बाद जीती सीरीज!