मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ कमरे में सोने चला गया तो उसकी दूसरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक ने अपनी भाभी को दूसरी पत्नी बनाकर अपने साथ रख लिया था। उसकी दोनों पत्नियां घर में बने अलग-अलग कमरों में रहती हैं। बीती रात को उसकी दूसरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चंद्रभान पिपरिया निवासी रूपलाल यादव ने अपनी भाभी शशि को दूसरी पत्नी बनाकर अपने साथ रख लिया था। उसकी दोनों पत्नियां उसके घर में अलग-अलग कमरों में रहती हैं। उसकी दूसरी पत्नी शशि यादव (40) ने बीती रात करीब 11 बजे कहा कि तुम अपने बच्चों और पत्नी कल्पना के साथ जाकर अपने कमरे में सो जाओ। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया।
सुबह करीब 6 बजे वह सोकर उठा तो उसने शशि के कमरे का दरवाजा लटका था। कुछ देर बाद उसने कमरे में जाकर देखा तो शशि का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!