V India News

Web News Channel

MP; किक मारते ही बाइक में लगी आग; मच गई अफरा तफरी!

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बस स्टैंड पर कैप्टन लॉज के सामने एक बाइक में आग लग गई। तेंदूखेड़ा के ससनाकला क्षेत्र में रहने वाले पवन पटेल ने अपनी बाइक में किक मारी अचानक स्पार्किंग हुई और बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से भड़क गई और बाइक सवार अपनी जान बचाते हुए बाइक छोड़कर भाग गया। आपको बता दें कि आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया। जिस जगह पर बाइक में आग लगी थी।

उस जगह से कुछ ही दूरी पर बस स्टैंड परिसर था और यहां पर बड़ी संख्या में बस भी खड़ी हुई थीं। यदि आग की लपटें दूर तक चली जातीं तो बस के पास तक भी पहुंच सकती थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाया वहीं इस मामले पर बाइक सवार का कहना है की बाइक में कोई भी खराबी नहीं थी उसने बाइक स्टार्ट करने के लिए किक मारी थी। उसे भी समझ नहीं आया है कि अचानक बाइक में आग कैसे लगी है।