V India News

Web News Channel

MP; जानवर के हमले से ग्रामीण की मौत; पूरे गांव में डर का माहौल!

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जंगली जानवर ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया जिससे ग्रामीण की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के वन परिक्षेत्र खरवई बीट के रंगपुर केसरी के जंगल की यह घटना है। यहां पर मनीराम नाम का ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया था। अचानक जंगली जानवर यहां पर आ गया और ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसमें मनीराम की मौत हो गई है।

सूचना पर वन परिक्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रवेश पाटीदार का कहना है कि अभी इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। एक ग्रामीण पर वन प्राणी ने हमला किया है। जिसमें उसकी मौत हो गई है। वन विभाग के अफसर और टीम मौके पर मौजूद हैं और आसपास के क्षेत्र में वन विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है। वन विभाग द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि हमला बाघ ने किया है या तेंदुआ ने इस घटनाक्रम में झकझोर देने वाली बात यह है कि मनीराम को मारकर जंगली जानवर उसका आधा शरीर खा गया है। युवक पर जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।