गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित आर्किड गार्डन सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कुछ पशु प्रेमियों ने साझा किया है। यह घटना नौ मई की बताई जा रही है। 41 सेकेंड के इस वीडियों में लिफ्ट के भीतर एक व्यक्ति गोल्डेन रिट्रिवर नस्ल के पालतू कुत्ते के मुंह और सिर पर हमला करता नजर आ रहा है।
वीडियो साझा करने वाले पशु प्रेमी समूह से जुड़े विदित शर्मा ने बताया कि कुत्ते की पॉटी हटाने वाले उपकरण से उसे कई बार मारा गया। पशु प्रेमियों के समूह में इस पर चर्चा हुई। जिनका कुत्ता है, उन्हें सूचित किया गया। अब कुत्ता सुरक्षित है। क्रूरता पूर्ण तरीके से कुत्ते को पीटने वाले को उसके मालिक ने नौकरी से निकाल दिया है। इस तरह की घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज की सहायता काम आई।
गुरुग्राम के पशु प्रेमियों के समूह को जब यह वीडियो मिला तो उन्होंने इसका पता लगाया कि किसका कुत्ता है। कुत्ता मालिक यह देखकर अवाक रह गए कि उनके पालतू को घुमाने वाला सहायक इस तरह क्रूरता से पेश आ रहा है।
More Stories
हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा; 6 सफाई कर्मचारियों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल!
दिल्ली; बेकाबू ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला; तीन की मौत!
देश की राजधानी दिल्ली में एम्स के डॉक्टर ने दवा की ओवरडोज लेकर की खुदकुशी!