ग्वालियर में मदर्स-डे पर मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां एक निर्दयी माता-पिता नवजात शिशु समेत 3 बच्चों को रेलवे स्टेशन पर छोड़ कर चले गए हैं। वहां मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी जिसके बाद तीनों बच्चों को रेलवे पुलिस की निगरानी में रखा है। इस मामले में हैरानी की बात ये है कि स्टेशन पर मिले तीनों बच्चों में से नवजात के शरीर पर जलाए जाने तक के निशान हैं। फिलहाल, पुलिस ने नवजात को शहर के कमला राजा अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं दोनों बच्चियों को बालिका गृह समिति को सुपुर्द किया गया है।
लावारिस मिले बच्चे अपने माता – पिता के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं। अब सवाल यहा है कि आखिर माता-पिता ने अपने तीनों बच्चों को यूं ही लावारिस क्यों छोड़ा ?
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को यात्रियों ने सूचना दी कि लावारिस हालत में तीन बच्चे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास काफी समय से बैठे हुए हैं। आरपीएफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों बच्चों को अपनी देखरेख में ले लिया। तीनों बच्चों में दो बच्चियां और एक नवजात शामिल थे। पूछताछ में बच्चियों ने अपने नाम अंजली उम्र 7 साल और अर्पिता उम्र 6 साल बताए हैं। साथ ही नवजात के शरीर पर झुलसने के निशान भी हैं। ऐसे में आरपीएफ ने नवजात को कमला राजा अस्पताल में भर्ती करा दिया है और दोनों बच्चियों को महिला बाल विकास विभाग की मदद से मां कैला देवी बालिका गृह समिति के सुपुद्र कर दिया है। बच्चे अपने माता पिता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!