V India News

Web News Channel

उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में कल वोटिंग; मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान दल!

लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में संसदीय क्षेत्र उज्जैन-आलोट के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में पर्याप्त छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को अपनी बारी आने के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में नौ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरौद में 273, महिदपुर में 262, तराना में 238 ,घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 266, उज्जैन दक्षिण में 294, बड़नगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं। जिले में अभी 266 और आलोट में 59 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं।