उज्जैन में शनिवार सुबह 8 बजे एक बदमाश ने व्यापारी की हत्या कर दी। 58 साल के व्यापारी मॉर्निंग वॉक कर घर लौटे थे। पहले से घर में छिपे बैठे बदमाश ने उनके पेट और कंधे पर चाकू से वार किए। इसके बाद भाग निकला। घटना जीवाजीगंज इलाके के जूना सोमवारिया की है। घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर के थर्ड फ्लोर पर थे।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी नरेन्द्र परिहार ने बताया कि जूना सोमवारिया स्थित पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल्स एवं सर्विस नामक दुकान के संचालक मिश्रीलाल पिता भेरूलाल राठौर उम्र 42 साल का घर दुकान के ऊपर ही है। मिश्रीलाल प्रतिदिन की तरह सुबह जल्दी उठाकर सैर करने और क्रिकेट खेलने दोस्तों के साथ गए थे और वहां से वापस लौटे। उन्होंने घर का चैनल गेट खोला और अंदर घुसे, वैसे ही वहां छिपकर बैठे नशेड़ी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से मिश्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए और हमला करने वाला बदमाश चाकू और अपनी चप्पलें छोड़कर भाग निकला।
शोर सुनकर घर के लोग आए और आसपास के रहवासियों की भीड़ लग गई। गंभीर घायल हालत में मिश्रीलाल को अस्पताल लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया। बताया जाता है कि मृतक मिश्रीलाल के दो बच्चे हैं। सुबह हुई हत्या की खबर लगते ही एडिशनल एसपी जयेन्द्र राठौर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु