V India News

Web News Channel

उज्जैन; पदवी दिलाने के नाम लिए पेसे; महंत ने दर्ज कराया केस तो महिला ने खाया जहर, जानें पूरा मामला!

मंगलनाथ स्थित महामाया आश्रम के महंत ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस चिमनगंज थाने में दर्ज कराया था। इसके बाद महामंडलेश्वर ने मंगलवार को जहर खा लिया, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी निवासी सांदीपनि आश्रम के सामने व अश्विन निवासी हरिद्वार (उत्तराखंड) के खिलाफ महंत सुरेश्वरवेदपुरी महाराज ने साढ़े सात लाख रुपयों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था, लेकिन अस्पताल से सूचना मिली कि मामले में आरोपी मंदाकिनी पुरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस अधिकारी मंदाकिनी पुरी के बयान लेने अस्पताल रवाना हुए हैं।

अस्पताल के मुताबिक महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी द्वारा मंगलवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष मीडिया के सामने रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उसके पहले ही उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनका अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जाता है कि महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने आश्रम में ही मीडिया से चर्चा कर रही थी। बात खत्म होते ही उन्होंने बोतल में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया।

महामंडलेश्वर की पदवी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप
महामाया आश्रम के महंत से महिला महामंडलेश्वर ने पंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर की पदवी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि महंत सुरेश्वरवेदपुरी महाराज महामाया आश्रम मंगलनाथ ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी निवासी सांदीपनि आश्रम के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन चिमनगंज थाने में दिया था। इसकी जांच के बाद मंदाकिनी पुरी व अश्विन के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

महंत बोले रुपए देने के सबूत भी है मौजूद
सुरेश्वरवेदपुरी महाराज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने महामंडलेश्वर की उपाधि के लिए मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी को जो रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे उसका रिकॉर्ड सुरक्षित है इसके अलावा मंदाकिनी द्वारा रुपयों की मांग किए जाने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की मोबाइल रिकार्डिंग भी उनके पास उपलब्ध है।