जम्मू कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए छिंदवाड़ा के लाल विक्की पहाड़े की मृ्त्यु की खबर सुन हर किसी की आंख नम है. भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में छिन्दवाड़ा के लाल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे, आज उनके पैतृक निवास पर उनका शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा तो मां और पत्नी बिलख पड़ीं. सीएम मोहन यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया.
सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
कॉर्पोरल विक्की पहाड़े का पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें गार्ड ऑफ ओनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे. सीएम ने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हमले की निंदा की. उन्होंने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए राज्य शासन की ओर से देने की बात कही.
अंतिम यात्रा में पहुंचे स्थानीय लोग
शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे.शहीद की छोटी बहन, पत्नी और मां ने सरकार से आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उनकी बहन ने कहा कि मुझे मेरे भाई पर गर्व है, देश की रक्षा करते प्राणों की आहुति दी है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!