राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर आग लग गई, जिससे यहां रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे दो कर्मचारी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे नगर निगम के फायर फाइट विजय त्रिपाठी के अनुसार, गोविंदपुरा में रुचि रेस्टोरेंट के पास शुभ हास्पिटल है। इसके सामने माइकल इंडस्ट्री है। इसमें पेंट और पाउडर कोडिंग का काम किया जाता है। दोपहर करीब 2.20 बजे कर्मचारी पेंट करने का काम कर रहे थे। इस दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे दो कर्मचारी घायल हुए।
दमकलकर्मियों ने बताया कि आग की सूचना कंट्रोल रूम में दोपहर 2.25 बजे मिली थी, जिसके बाद मौके पर तीन दमकलें गोविंदपुरा फायर स्टेशन से भेजी गई। करीब 20 मिनट में यह आग पूरी तरह बुझा ली गई थी। लेकिन जब दमकलकर्मी फैक्ट्री के अंदर जाने लगे, तो इसके मालिक ने अंदर जाने से रोक दिया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!