मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान है। प्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसमें भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई है। इसके तहत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दमोह में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम चार बजे दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में इमलाई में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कुंडलपुर जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को भोपाल, सागर और बैतूल का दौरा भी प्रस्तावित है। भोपाल में प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में हुजूर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर सकते हैं। वहीं, इसके अलावा सागर में भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े और बैतूल में प्रत्याशी दुर्गादास उईके के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, यह दौरे अभी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!