अनूपपुर में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरकर घायल हुए आईटीआई छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला शुक्रवार का है। छात्र का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री पोस्ट सेमरा निवासी 24 वर्षीय राजेश कुमार चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वह आईटीआई अनूपपुर में स्टेनोग्राफर प्रथम वर्ष का छात्र था।
शुक्रवार को चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर ट्रेन से अनूपपुर जा रहा था। अनूपपुर पहुंचने पर पुराने बंद रेलवे फाटक के पास पैसेंजर ट्रेन धीमी हुई तो उसने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। इस बीच उसका पैर फिसला और संतुलन बिगड़ गया। वह सिर के बल नीचे गिरा। सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। उसके साथ अन्य साथी भी थे। वह राजेश को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच की जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!