V India News

Web News Channel

MP; चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में आईटीआई छात्र ने गंवाई!

अनूपपुर में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरकर घायल हुए आईटीआई छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला शुक्रवार का है। छात्र का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री पोस्ट सेमरा निवासी 24 वर्षीय राजेश कुमार चौधरी पिता प्रेमलाल चौधरी की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। वह आईटीआई अनूपपुर में स्टेनोग्राफर प्रथम वर्ष का छात्र था।

शुक्रवार को चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर ट्रेन से अनूपपुर जा रहा था। अनूपपुर पहुंचने पर पुराने बंद रेलवे फाटक के पास पैसेंजर ट्रेन धीमी हुई तो उसने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। इस बीच उसका पैर फिसला और संतुलन बिगड़ गया। वह सिर के बल नीचे गिरा। सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। उसके साथ अन्य साथी भी थे। वह राजेश को जिला चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जांच की जा रही है।