V India News

Web News Channel

MP: गर्लफ्रेंड की हुई सगाई, लवर ने गम में पीया जहर… हालत नाज़ुक!

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी-प्रेमिका ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं थीं, लेकिन अब प्रेमिका किसी और से शादी कर रही है. इस बात को प्रेमी सहन न कर सका और जहर खाकर खुद को मारने का प्रयास किया.

एमपी के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले कुम्हारोंआ गांव में प्रेमी ने प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई होने के गम में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया. तबियत बिगड़ने पर परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं युवक अब खुद को बचा लेने की भी गुहार लगा रहा है. युवक ने बताया की उन दोनों ने संग जीने-मरने की कसमें खाईं थीं. जानकारी के मुताबिक प्रेमी युवक प्रवेश ने घर में रखी चूहे मारने की दवा पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया.

जान बचाने की लगा रहा गुहार

तबियत बिगड़ने के बाद प्रवेश को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान प्रवेश ने बताया कि उसका एक युवती के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है. युवक ने कहा की हम दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, लेकिन अब उसकी प्रेमिका उन कसमों को तोड़ कर किसी और युवक के साथ शादी करने वाली है. उसकी शादी 15 अप्रैल को होनी है. इस बात को वह भूल नहीं पाया और उसने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया. बता दें की युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.