V India News

Web News Channel

MP; जूतों-अंडरवियर से निकला सोना; शारजाह की फ्लाइट से आया था पैसेंजर!

इंदौर में एक बार फिर एयरपोर्ट पर बड़ी मात्रा में अवैध सोने के साथ पैसेंजर को पकड़ा गया है। आरोपी युवक शारजाह से सोने को पेस्ट के रूप में छिपाकर लेकर आया था लेकिन वो इंदौर एयरपोर्ट से बाहर निकल पाता इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। आरोपी गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है और उसके पास से करीब 2 करोड़ रुपए का अवैध सोना जब्त हुआ है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

जूतों-अंडरवियर से निकला सोना

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) इंदौर इकाई के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान IX-256 में शारजाह से इंदौर आने वाला एक व्यक्ति भारी मात्रा में सोना लेकर आ रहा है। सूचना पर डीआरआई की टीम ने इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर आरोपी को धरदबोचा। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उशके जूतों के सोल और अंडरवियर से पेस्ट के रूप में बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है। आरोपी गुजरात का रहने वाला है।