मध्य प्रदेश के गुना जिले में दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों मृतक और घायल बीजेपी के नेता बताए जा रहे हैं. तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. कार चालक शराब के नशे में धुत था. मृतकों की पहचान कमलेश यादव और आनंद मगराना के रूप में हुई. वहीं घायल की पहचान मनोज धाकड़ के रूप में हुई है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया घायल का हालचाल जाना. वहीं दोनों भाजपा नेताओं की मौत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया.
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक शराब के नशे में कार से स्टंट कर रहे थे.बीजेपी नेता कमलेश यादव, आनंद मगराना और मनोज धाकड़ बीजेपी के लोकसभा कार्यालय के बाहर अपने दो पहिया वाहनों पर बैठे हुए थे. तभी तेज़ गति में सामने से आ रही SEDAN (कार) TS 08 JB 5420 ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक 200 मीटर तक उछलकर दूर जा गिरी और उसके दो टुकड़े हो गए. हादसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष कमलेश यादव की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं भाजपा के जिला मंत्री आनंद मगराना की इलाज के दौरान मौत हो गई. किरार धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष व बीजेपी नेता मनोज धाकड़ को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!