V India News

Web News Channel

उज्जैन; रील बनाने से रोका तो युवतियों ने महिला सुरक्षा गार्ड को पीटा!

महाकाल मंदिर परिसर में युवतियों ने तीन महिला सुरक्षा गार्ड को पीट दिया। युवतियां प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रही थीं। सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो वे हमलावर हो गईं। मामला शनिवार का है। देर रात आरोपी युवतियों पर महाकाल थाने में FIR दर्ज कराई गई है। मारपीट का VIDEO भी सामने आया है।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि ‎शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति और ‎संगीता चंगेसिया श्री महाकालेश्वर‎ मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल‎ कंपनी में प्राइवेट गार्ड की नौकरी ‎करती हैं। शनिवार को मंदिर में ही ‎उनकी ड्यूटी थी। इस दौरान मंदिर के ‎प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ ‎लड़कियां-युवतियां रील बना ‎रही थी। ड्यूटी पर तैनात तीनों‎ महिला सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें‎ प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाने ‎से मना किया तो वे विवाद करने ‎लगीं। देखते ही देखते चार-पांच‎ लड़कियों-युवतियों ने तीनों महिला‎ सुरक्षा गार्ड से मारपीट शुरू कर दी।‎