झाबुआ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार-शनिवार को रात करीब 2 बजे बॉर्डर चेक पोस्ट पर लगी पुलिस एवं SST की संयुक्त टीम के द्वारा वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान इंदौर से राजकोट जा रही बस की जांच में करोड़ों रुपए मिले हैं। पुलिस ने जिन बोरियों को जब्त किया था उन बोरियों में 500-500 रुपये की गड्डी रखी गई थी। इसके साथ ही एक थैली में चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई हैं। नोटों की गड्डियों की गिनती करने पर एक करोड़ अठाईस लाख रुपए मिले हैं।
पांच अप्रैल को कन्ट्रोल रूम झाबुआ में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ने बैठक कर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में नाको पर एवं गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र में मुस्तेदी से अवैध परिवहन और अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जानकारी के अनुसार, बॉर्डर चेक पोस्ट पर लगी पुलिस और SST की संयुक्त टीम ने पिटोल नाके पर राहुल ट्रैवेल्स की बस नंबर MP-13-Z-6432 जो इंदौर से राजकोट गुजरात की तरफ जा रही थी को चेक किया। चेक करने पर उसमें रखी बोरियों में 500-500 रूपये गड्डी थी और एक छोटी थैली में चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी।
चेकिंग कर रही टीम द्वारा चांदी की सिल्लियों का वजन करने हेतु तोल कांटा बुलाया गया। चांदी का वजन 22 किलो 365 ग्राम पाया गया। बस के ड्रायवर विनोद और योगेश से पुछताछ की गई। बस के ड्राइवर ने बताया कि, उन्हें नगदी और चांदी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यात्रियों से भी पुछताछ की गई। यात्रियों ने भी कहा कि, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। किसी ने रुपयों और चांदी पर दावेदारी पेश नहीं की। नगदी और चांदी को SST टीम द्वारा मौके पर जप्त कर लिया गया। जप्त की गई नगदी और चांदी को झाबुआ कोषालय में रखवाया गया है। नगदी और चांदी किसकी है इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!