मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आज रात नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से हुए जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 40 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। इनको ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। ये हादसा सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 पर सिकरौदा नहर के पास हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, “दुर्घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। वे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए ग्वालियर से राजस्थान जा रहे थे।”
मुरैना जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. सुरेंद्र गुर्जर ने कहा, “हमारे पास गंभीर हालत में 25-30 मरीज आए। उनका इलाज शुरू हो गया है। हमारे सभी डॉक्टर और मेडिकल टीमें काम कर रही हैं…” इंस्पेक्टर आलोक परिहार ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर बस मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रही थी और ग्वालियर से रवाना हुई थी। उन्होंने कहा, “घायलों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सर्वोत्तम संभव इलाज मिल रहा है। उन्हें वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!