V India News

Web News Channel

उज्जैन; गर्भवती पर देर शाम ममेरे भाई ने चाकू से किया हमला ,बचाने आए पति-भाई पर किए वार!

उज्जैन : दुकान से सामान लेकर लौट रही गर्भवती महिला पर देर शाम ममेरे भाई ने चाकू से हमला कर दिया। चीख सुनकर पति और भाई बाहर आए तो उन पर भी वार किया गया। गर्भवती के पेट में लगे चाकू से वह नीचे गिर पड़ी थी। पति और भाई उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गर्भवती को चाकू मारने की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। घायल के तहसीलदार द्वारा बयान दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार महानंदानगर से रात करीब 8 बजे घायल हालत में पूजा पति कपिल जटिया (26) को पति और भाई संदीप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पूजा के पेट में चाकू लगा था, पति ने बताया कि पूजा तीन माह की गर्भवती है। पति और भाई के हाथ पर भी चाकू के घाव थे। डॉक्टरों ने पूजा का इमरजेंसी ने ट्रीटमेंट किया और उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कर मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी। गर्भवती महिला पर चाकू से हुए हमले की खबर मिलते ही टीआई राकेश भारती टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। महिला की हालत देख बयान के लिए तहसीलदार को बुलाया गया।