V India News

Web News Channel

उज्जैन: पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा आरोपी, चरित्र पर शक बनी वजह!

उज्जैन में पति ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पति काफी समय से पत्नी के चरित्र पर शक करता था। वह काफी समय से जेल में बंद रहा। हत्या करने के बाद उसने अपने दोस्त से कॉल कर जानकारी दी। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह घटना सोमवार को उज्जैन के नागझिरी थाना इलाके की है। जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिस बात को लेकर काफी समय से दोनो में विवाद चल रहा था।

पति-पत्नि में काफी लंबे समय से चल रहा था विवाद

पुलिस अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि तराना तहसील की रहने वाली संजीदा बी उर्फ रानी की हत्या हुई है। वह उज्जैन शहर के आदर्श नगर में रहती थी। पड़ोसियों के मुताबिक पति- पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही मामले की जानकारी सामने आएगी।

आरोपी पहले भी कर चुका है हत्या

आरोपी वाहिद लाला इससे पहले भी हत्या कर चुका है। हत्या के मामले में ही काफी समय से जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही छूटकर आया है। सोमवार को पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी वाहिद लाला ने अपने एक दोस्त छंगा को कॉल लगाया। दोस्त से इस घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।