V India News

Web News Channel

ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर; बाप-बेटे की मौत!

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। घटना ग्वालियर के बिजौली गांव की है, यहां पर बेटा और माता-पिता तीनों ने जहर खा लिया। इसके बाद तीनों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इसके बाद उसके माता-पिता को परिवार के लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया यहां पर पिता ने भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारण के चलते परिवार के तीनों सदस्यों ने जहर खाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।