V India News

Web News Channel

मध्य प्रदेश के सीधी में अलग अलग हुए दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत जबकि 3 घायल!

मध्‍य प्रदेश के सीधी ज‍िले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना में चांदनि‍या क्रॉसिंग के पास एक एसयूवी कार ने मोटर साइकिल को टक्‍क्‍र मार दी, जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया, जहां दो घायलों को डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दि‍या।

दूसरी घटना में, जीप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बाइक को टक्‍कर मार दी। इसमें हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इंस्‍पेक्‍टर रोशनी ठाकुर ने बताया कि यह दुर्घटना मंझौली में रात साढ़े सात बजे हुई।