इंदौर में रहकर PSC की तैयारी कर रही गुना की छात्रा के पेरेंट्स से 30 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। फ्रॉड करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर छात्रा के पिता को कॉल कर कहा, ‘आपकी बेटी लड़के के साथ पकड़ी गई है। बदनामी से बचना हो तो 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो।’
अपनी बात सही साबित करने के लिए आरोपी ने उनके वॉट्सएप पर एक फोटो भी भेजी। घबराए पिता ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में बेटी का फोन आया, तब पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है। मामले की शिकायत SP से की गई।
बेटी का फोन आने के बाद SP से शिकायत करने पहुंचे
नरहरि भार्गव फॉरेस्ट गार्ड हैं। वे शिवपुरी जिले के बदरवास में तैनात हैं। गुना में भगत सिंह कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी इंदौर में रहकर PSC की तैयारी कर रही है। सोमवार सुबह 10 बजे फ्रॉड का कॉल आया। कहा कि बेटी को एक युवक के साथ क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। मामला रफा – दफा करने के लिए 30 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दें।
भार्गव ने बताया कि सुबह 11 बजे बेटी ने अपनी मां को फोन लगाया। उसे पता चला तो उसने बताया कि वह अपने हॉस्टल में है। पूरी तरह सेफ है। इसके बाद उन्होंने अपने साले कांग्रेस नेता ब्रजेश भार्गव को जानकारी दी। बाद में नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता शेखर वशिष्ठ के साथ SP संजीव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर मामले की जानकारी दी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!