V India News

Web News Channel

नववर्ष विक्रम संवत् 2081 को ‘गौ-वंश रक्षा वर्ष’ के रूप में मनाएगी MP सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में गौ-संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व निर्णय लिया है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए जितनी प्रतिबद्ध है उतनी ही गंभीरता से संस्कृति के संवर्धन का कार्य भी कर रही है. गौ-सरंक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को गति देते हुए मध्य सरकार ने एक नई पहल की है. प्रदेश सरकार ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत् 2081 अर्थात चैत्र महीने से अगले वर्ष तक गौ- वंश रक्षा वर्ष के रूप में मनाने के साथ ही गौ-संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

मध्य प्रदेश में गौ वर्ष
मध्य प्रदेश की राजनीति का मुद्दा रहने वाली गायों को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव की सरकार का बड़ा फैसला लिया है. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि हमारा नया साल गुड़ी पड़वा से शुरू होता है. इसीलिए ये साल गौ वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इसमें हम गायों के लिए कई तरह के काम करेंगे. इसे लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम होगा जिसमें सभी को शामिल किया जाएगा.

गाय को लेकर फैसला
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने सरकार के फैसलों की जानकारी दी और गायों को लेकर बनी नीतियों के बारे में बताया. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में ये साल गौ वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में गौशालाओं को मिलने वाले अनुदान बढ़ाए जाएंगे. चरनोइ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने किया जाएगा जिससे गौ माता को चारा मिल सके.