एमपी के भिंड में एक होटल संचालक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, होटल संचालक का बेटा घर के अंदर सो रहा था तभी कमरे में घुसकर बदमाश ने 6 गोली मार दी, गोली की आवाज सुनकर जब परिवार वाले जागे तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि होटल कारोबारी विनोद जैन का बेटा प्रणाम जैन (22) घर के चौथे माले पर अपने कमरे में सो रहा था। इसी दौरान हमलावर आए और उस पर लगातार फायर कर भाग गया। प्रणाम घायल हालत में दूसरे कमरे में सो रहे परिजन के पास पहुंचा और वहीं गिर पड़ा। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा था कि आरोपियों का होटल संचालक के बेटे से पुराना विवाद था। दोनों दहरा के पुरा फूप थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इधर, हत्या के विरोध में व्यापार महासंघ ने बाजार बंद की घोषणा की है। इसके बाद से ही बाजार की दुकानें बंद हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची:
इस घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची। स्थानीय विधायक के साथ ही सीएसपी, एडिशनल एसपी, पुलिस अधीक्षक भी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस अब हत्यारों को तलाशने में जुटी है।
एमपी में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक मामलों की तादाद में वृद्धि होती जा रही है।इससे पहले भी मध्य प्रदेश से ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। बीते दिनों ही देवास में एक पति ने की पत्नी की हत्या कर दी थी यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी थी।
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…