V India News

Web News Channel

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में घूसखोर उपयंत्री गिरफ्तार; रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया!

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक उपयंत्री को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि उपयंत्री ने नाली निर्माण कार्य के मूल्याकंन के एवज में घूस मांगी थी। जिसके बाद EOW ने ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया।

उपयंत्री सीताराम कोरी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। EOW सागर और जबलपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बटियागढ़ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री सीताराम कोरी ने कैथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। वहीं 25 हजार की पहली किस्त लेते हुए सीताराम कोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल EOW की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।