नगरपालिका परिषद में वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया जा रहा था, उसी दौरान दो पार्षद (councilors) आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में तब्दील ही गई. हाथापाई के दौरान एक पार्षद दूसरे के ऊपर जूता फेंककर मार दिया.
जानकारी के मुताबिक झगड़ा सीवर लाइन की पैकिंग को लेकर हुआ. इसी बात पर वार्ड 11 के पार्षद बृजेश राठौर व वार्ड 22 के पार्षद राजू ओझा आपस में भिड़ गए. दोनों पार्षद बीजेपी के कार्यकर्ता भी हैं, जिनके बीच काफी देर तक विवाद हुआ. भाजपा पार्षदों का विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्षद को बीच में कूदना पड़ा. मामले को बढ़ता देख अन्य पार्षदों ने विवाद सुलझाया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया है.
सदन की मर्यादा तार-तार
पार्षदों के बीच मारपीट को रोकने के लिए कांग्रेसी पार्षद शेखर वशिष्ठ भी मैदान में कूद पड़े. नगरपालिका अध्यक्ष के पति अरविंद गुप्ता ने पार्षदों को एक दूसरे से दूर करने की नाकाम कोशिश करते रहे, लेकिन मारपीट और हंगामा जारी रहा. जिस दौरान हंगामा चल रहा था उस वक्त महिला पार्षद भी सदन में मौजूद थीं ,जिनके सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. सदन की मर्यादा को तार तार कर दिया गया.
285 करोड़ रुपये का बजट
गुना नगर परिषद के लिए 2024-25 के बजट सत्र में 285 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया. नगरपालिका अध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस बजट प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पास किया गया है. जल प्रकोष्ठ के लिए 109 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया. जिससे कि हम आने वाली भीषण गर्मी में भी जलसंकट न हो, पेयजल से कोई परेशान न हो, इसका प्रयास रहेगा.

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!