V India News

Web News Channel

उज्जैन; वर्ष 2024-25 के लिए मदिरा व भांग के टेंडर की प्रक्रिया शुरू!

वर्ष 2024-25 के लिए (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के लिए) जिले की सभी 141 फुटकर बिक्री की कंपोजिट मदिरा दुकानों के एकल समूह का निष्पादन शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं शर्तों के अधीन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से किया जाएगा।

इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं वर्ष 2024-25 के लिए ​जिले की 10 भांग एवं 10 भांगघोटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के एकल समूह का शासन द्वारा घोषित शर्तों एवं प्रक्रिया के अधीन आरक्षित मूल्य निर्धारित किया जाकर कलेक्टर द्वारा 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।