मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गोली कांड की घटना सामने आई है। एक वैवाहिक कार्यक्रम में युवक ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में युवक के दोस्त को गोली लग गई है। घटना रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र की है। युवक के बाएं पैर में गोली लगी है। घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसका उपचार चल रहा है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में घायल से भी पूछताछ शुरू कर दी है। घायल युवक का नाम नितिन है नितिन ने पुलिस को बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। सभी दोस्तों ने ड्रिंक कर रखी थी, गोली चलाने वाले युवक का नाम गौरव है जो नितिन का दोस्त है। गौरव पटेल पिस्टल दिखा रहा था। इसी दौरान अचानक फायर हो गया पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!