उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में घुसकर दो बदमाशों ने उत्पात मचाकर मारपीट की थी। बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला के साथ भी मारपीट की है। घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया है। वहीं दूसरा फरार है। दोनो बदमाश पुलिस के रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की बेगमबाग कॉलोनी में रहने वाली मंता शाह नामक महिला के घर में बुधवार की रात वहीं रहने वाले दो बदमाश सोहेला उर्फ मोटा और उसका साथी सोहेल पिता जाकिर ने दादागिरी करते हुए घर में घुसकर रूपए की मांग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद दोनों बदमाशों ने हरिफाटक पुल के समीप स्थित ग्रीन सिटी होटल में जाकर उत्पात मचाते हुए वहां मौजूद विशाल और तेजस से भी रूपए मांगे उनके नही देने पर मारपीट कर दी थी। मारपीट का मामला सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। फूटेज में दिख रहा है कि बदमाश मारपीट कर रहे है। घटना के बाद होटल मालिक और महिला ने महाकाल थाना पहुंचकर फूटेज के साथ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों में से एक को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस के अनुसार दोनो बदमाश क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु