V India News

Web News Channel

उज्जैन स्टेशन का बदलेगा कायाकल्प; 26 फरवरी को उज्जैन सहित 11 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे पीएम मोदी

उज्जैन रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट की तरह जल्द ही भव्य नजर आएगा। 26 फरवरी को उज्जैन, इंदौर, नागदा, खाचरौद सहित रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे। स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्री महाकाल महालोक बनने के बाद उज्जैन में यात्रियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है।

रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के कायाकल्प की योजना तैयार की है। करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले उज्जैन रेलवे स्टेशन का विकास पूरी तरह से हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। इससे भव्य नजर आने के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। उज्जैन स्टेशन पर यात्रियों को अच्छा वातावरण देने के अलावा रेस्टोरेंट, शापिंग माल, रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। प्लेटफार्म पर महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद, दान काउंटर, सुविधा केंद्र, उज्जैन के प्रसिद्ध कंकु-मेहंदी, नमकीन, भैरवगढ़ प्रिंट के स्टाल लगाए जाएंगे।

प्लेटफार्म नंबर आठ पर होगा कार्यक्रम शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर आठ पर किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर जुडेंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पीएम मोदी उज्जैन के अलावा इंदौर, सीहोर, मक्सी, नागदा, खाचरौद, मंदसौर, नीमच, दाहोद, शाजापुर, लिमखेड़ा स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे।