उज्जैन में आयोजित योगधारा कार्यक्रम में फ्रांस, यूक्रेन, रशिया, बुल्गारिया और आस्ट्रिया के सहजयोगी भाई-बहनों ने शास्त्रीय वादन-गायन किया। इन्होंने भगवान शिव, राम, कृष्ण, गणेश वंदना और देवी स्तुति की प्रस्तुतियां दी।
सहज योग समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में दो दिवसीय “योगधारा” कार्यक्रम भेल कल्चरल हॉल एवं रविन्द्र भवन भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें हजारों साधकों ने संगीत और सहजयोग ध्यान के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति प्राप्त की। रशिया, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, हंगरी, फ्रांस से आए सहज योगियों ने श्री गणेश वंदना से प्रारंभ करके हमारे सूक्ष्म शरीर में स्थित सात ऊर्जा केंद्रों पर आधारित देवी स्तुति, श्री राम, श्री शिव एवं श्री कृष्ण भजनों की अनुपम प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया।
दीप प्रज्वलन से प्रारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार के योग आयोग ने पांच संस्थाओं को विकासखंड स्तर तक, अंचल में चल रहे स्कूलों में योग समिति गठित करने तथा योग का लाभ विद्यार्थियों को देने के लिए अधिकृत किया है, उनमें से एक सहजयोग है। कालिदास संस्कृत अकादेमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने कहा कि भारत का प्राचीन इतिहास वसुदेव कुटुम्बकम का रहा है। हम पूरे विश्व को अपना मानते है। यह मानकर चलते हैं कि हमारी संस्कृति का ध्वज पूरे विश्व में फहराएगा।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु