V India News

Web News Channel

MP के 8 विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ की सौगात!

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM Usha) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपये की सौगात दी है, इस राशि से विश्वविद्यालयों में नवाचार, अनुसंधान और अधोसंरचना विकास जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकेंगे, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को सौगात देने पर धन्यवाद दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री-उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-UShA) अंतर्गत आज जम्मू-कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू एम्स सहित 32 हजार करोड़ की 220 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और ​शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विश्व विद्यालयों को भी 400 करोड़ रुपये की सौगात दी  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।

सीएम डॉ मोहन यादव ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद 

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में दी गई विकास की अनेक सौगातों के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह सौगातें निश्चित ही जम्मू-कश्मीर में विकास के एक नए युग का प्रारंभ है। मैं प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने पर भी हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस राशि से विश्वविद्यालयों में नवाचार, अनुसंधान और अधोसंरचना विकास जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकेंगे।