V India News

Web News Channel

भोपाल; सतपुड़ा भवन में लगी आग, आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पे काबू पाया!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ सतपुड़ा भवन में एक बार फिर आग लगने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि चौथी और पांचवीं मंजिल की गैलरी में करीब चार से पांच जगहों पर आग सुलग गई। जिसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बता दें कि शाम करीब 4 बजे सतपुड़ा भवन के चौथे फ्लोर पर धुआं उठता दिखा। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी फायर उपकरण लेकर पहुंचे। 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। जिन्होंने आग पर काबू पाया।

आग को देखते ही कर्मचारियों में अफरा- तफरी मच गई। आनन भनन में कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। कुछ देर में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे मशक्कत में आग पर काबू पा लिया। अरेराहिल्स पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर चार पहुंच गई है।