नागदा में आज सुबह फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और देखा कि मृतक के हाथ की हड्डी तीन जगह से टूटी होने के साथ कमर पर रगड़ के निशान मिले। इसके साथ ही हेलमेट पहना होने के कारण सिर पर चोट के निशान नहीं हैं।
नागदा पुलिस के अनुसार कोटा फाटक बाबा हेल्थ टेंपल के पास रहने वाले मोहसिन पिता चांद शेख (26) डीएमआई हाउसिंग फाइनेंस कंपनी रतलाम में बतौर फील्ड ऑफिसर के रूप में हुई। मोहसिन माता-पिता के लिए सनराइज होटल पर पनीर की सब्जी का ऑर्डर देकर गया था और रुपेटा रोड पर वह हादसे का शिकार हो गया।
रुपेटा रोड पर युवक क्यों गया था यह भी पता नहीं चल सका हैं। घटनास्थल पर अंधेरा होने के चलते मोहसिन पर रात में किसी कि नजर नहीं पड़ी और युवक ने दम तोड़ दिया। सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इधर काफी देर तक मोहसिन अपना ऑर्डर लेने के लिए होटल नहीं पहुंचा तो होटल मालिक ने उसे कॉल किया, मगर युवक ने कॉल रिसिव नहीं किया।
रातभर ढूंढते रहे परिजन
उधर, रात 10.30 बजे परिजनों से आखिरी बार बातचीत के बाद मोहसिन की कोई खबर नहीं आई। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो चिंतित परिजन भी उसे कॉल करने लगे। मगर उससे संपर्क नहीं हो पाया। रात करीब ढाई बजे तक मोहसिन के परिजन व पड़ोसी उसे ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें सुबह उसकी मौत की जानकारी लगी।
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…