V India News

Web News Channel

Delhi; केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग; हादसे में सात की मौत!

दिल्ली के अलीपुर में गुरुवार शाम केमिकल गोदाम में आग लगने से रिहायशी इलाके में अफरातफरी मच गई। आग ने पांच दुकानों और 22 कारों को चपेट में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि शाम 5:25 बजे पुलिस व दमकल विभाग को एच ब्लॉक दयाल मार्केट अलीपुर स्थित केमिकल गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली। पुलिस ने आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत घटनास्थल से दूर किया गया। दमकलकर्मियों ने घरों की छतों पर चढ़कर आग बुझाई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हादसा बृहस्पतिवार शाम 5:25 बजे हुआ, जिस पर दमकल की 22 गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आग की चपेट में पांच दुकानें व गाड़ियां भी आ गईं। आग का कारण पता नहीं चला है। फरार फैक्टरी मालिक अखिल की तलाश की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार घायल हैं। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है। चार घायलों को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है

काफी मात्रा में जमा था केमिकल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद फैक्टरी में कई धमाके हुए। रिहायशी इलाके में होने की वजह से आग से वहां दहशत फैल गई। फैक्टरी में 24 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। वहां काफी मात्रा में केमिकल था। आग नजदीकी घरों में फैलने से दीवारें तपने लगीं। पुलिस ने वहां रह रहे परिवाराें को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। फैक्टरी का धुआं नजदीकी घरों में भी घुस गया।