अयोध्या में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में हर दिन भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। हर दिन कोई न कोई वीवीआईपी या फिल्म स्टार श्री राम के दर्शन के लिए पहुंच रहा है। जल्द ही अब मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के बाद साथ रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं। मोहन सरकार मार्च के पहले सप्ताह में अयोध्या जाएगी।
जानकारी के अनुसार, सीएम मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ चार मार्च को रामलला के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। सीएम सभी मंत्रियों के साथ एक साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने वीआईपी लोगों के आने से पहले जानकारी देने के लिए कहा था। जहां जानकारी मिलने के बाद उनका शेड्यूल तय किया गया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार के लिए चार मार्च की तारीख तय की गई है।
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। लेकिन इसी बीच विधायकों की डिमांड ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। विधायकों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें भी सरकार अयोध्या रामलला के दर्शन कराने ले जाये, ऐसे में जल्द ही इस योजना पर पूरा विचार बनाया जा सकता है। अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा के समय सीएम मोहन ने मंदिर जाकर दर्शन करने की बात कही थी।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!