V India News

Web News Channel

जबलपुर; मोटरसाइकिल सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत!

नर्मदा दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। तीनों दोस्तों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों से प्रारंभिक जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे ने बताया कि सतना निवासी कृष्णा कुशवाह अपनी पल्सर मोटरसाइकिल में यादव कॉलोनी जबलपुर निवासी मुकेश रैकवार (24) तथा अभिषेक कुशवाहा (21) के साथ गौरी घाट नर्मदा दर्शन के लिए गए हुए थे। नर्मदा दर्शन करने के बाद सुबह लगभग 4 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे। कंटगा क्रॉसिंग के समीप अज्ञात कार चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीनों दोस्त सड़क में गिरकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद मुकेश तथा अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अज्ञात कार के संबंध में पतासाजी जारी है। घटना के समय तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे।