V India News

Web News Channel

उमरिया जिले की खबर; रेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला एक पर्यटक का शव!

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एक रेस्ट हाउस में पर्यटक का शव मिला है। रॉयल रेस्ट हाउस के बाथरूम में पर्यटक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि पर्यटक ने जहर पीकर आत्महत्या की है। मृतक का नाम प्रतीक कुमार  है। मृतक छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

प्रतीक कुमार पिछले तीन-चार दिनों से रॉयल रेस्ट हाउस में रुका हुआ था। जब काफी देर तक प्रतीक अपने कमरे से नहीं निकला तो होटल के स्टाफ ने संचालक को इसकी जानकारी दी। होटल के संचालक ने दरवाजा पीटा तब भी कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और अंदर प्रतीक कुमार की लाश मिली है।

बताया जा रहा है की प्रतीक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। जिससे उसकी मौत हो गई है पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उमरिया भेज दिया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है हालांकि अभी पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है कि सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है।