V India News

Web News Channel

इंदौर; राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पुलिस ने राहगीरों से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार को किया है पकड़े गए आरोपियों से मोबाइल व मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि तीन फरवरी को फरियादी अपने घर आने के दौरान सीताराम चौधरी ऑटोपाइंट के पास से जा रहा था तभी बाइक से अज्ञात लडके पीछे से आए और फरियादी का फोन झपट्टा मारकर छीन कर ले गये। फरियादी ने इसकी शिकायत थाना विजयनगर में दर्ज कराई। क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में मोबाइल लूट की वारदात करने वाले आरोपी थाना विजयनगर क्षेत्र में मोबाइल बेचने की फिराक में घुम रहे है मुखबिर की सूचना पर तुरंत करवाई करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना विजयनगर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया इनका नाम पता पूछने पर अभिषेक उर्फ भूरा पिता गुड्डू मूलचंद उम्र 18 साल निवासी शिवबाग कॉलोनी इंदौर और दूसरा आरोपी आशीष उर्फ पप्पू पिता रामचरण गौहर उम्र 18 साल निवासी कालिका माता मंदिर के पीछे न्याय नगर इंदौर का होना बताया।