V India News

Web News Channel

सीहोर; मानव तस्करी गिरोह के सदस्यों के घर पर चला बुलडोज़र!

सीहोर जिले के इछावर में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों के घराें पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई को पुलिस, राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम ने अंजाम दिया है।
दरअसल, बीते दिनों डूंडलावा गांव से आरोपियों ने 7 साल की बच्ची का अपहरण लिया था और उसे बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने शिवपुरी जिले के ग्राम मायापुर में नाबालिग बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर और नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में पुलिस ने धरमराज पिता सरविन कजर, शाहरुख पिता अकबर, दयाराम पिता हरिशंकर, इकरा पति शाहरुख और मागीबाई पति राहुल कंजर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में आज प्रशासन ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा