मध्य प्रदेश के इंदौर खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में मंगलवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से परिसर में चारों तरफ हड़कंप मच गया। वहीं आग लगने की खबर लगते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि परिसर में काफी कचरा पड़ा रहता है जिसकी वजह से आग लगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आग घास की पिंडियों में लगी है, जो प्रसाद बनाने के लिए एकत्रित की गई थी। अचानक लगी आग के चलते हड़कंप मच गया, जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए, और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहीं इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले भी इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर इसी तरह आग लगने के घटनाक्रम सामने आ चुके हैं। वहीं अबकी बार शहर के राधा स्वामी सत्संग केंद्र परिसर में आग लगने की घटना सामने आई है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!