पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार सुबह राजधानी भोपाल समेत प्रदेश को अन्य शहरों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, इससे पहले मंगलवार को भी घना कोहरा छाया था। हालांकि दिन में हल्की धूप खिली थी, लेकिन शाम होते होते सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी थी।
आज इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और हरदा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग के साथ उज्जैन, रतलाम, मंडला और भिंड जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।
बता दें कि मंगलवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। जिसमें ग्वालियर जिले में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री रहा। यहां एक ही दिन में 6 डिग्री तक पारा गिरा। बताया जा रहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरा-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!