मध्यप्रदेश की मोहन सरकार 2028 में होने वाले सिंहस्थ की तैयारी में अभी से जुट गई है। मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन कलेक्टर-कमिश्नर और इंदौर कलेक्टर-कमिश्नर को पत्र लिखा है। गृह विभाग के इस पत्र में सिंहस्थ को लेकर सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट/वर्क रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
14 जनवरी को होगी बैठक
इस मसले को लेकर 14 जनवरी को उज्जैन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। इस बैठक में सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में उज्जैन, इंदौर कमिश्नर कलेक्टर समेत संभाग के सभी अफसर मौजूद रहेंगे। विभाग ने सभी अफसरों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
इन जिलों के कलेक्टरों को भी लिखा गया पत्र
तैयारी को लेकर प्रदेश के गृह विभाग ने उज्जैन, इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर के साथ-साथ शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, रतलाम, आगर मालवा के कलेक्टरों को भी पत्र लिखा है। ये सभी सिंहस्थ 2028 को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!