V India News

Web News Channel

Indore: स्कूल बस ने दो लोगों को कुचला, एक की मौत, नशे में धुत था ड्राइवर!

इंदौर में नशे में स्कूल बस चला रहे ड्राइवर ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से एक रेस्टोरेंट संचालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल है। एक्सीडेंट के वक्त बस में तीन स्कूली बच्चे भी थे।

जानकारी के मुताबिक बस स्कूल से दोपहर 12.40 बजे निकली थी। तब बस में आठ बच्चे थे। चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। बच्चों ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से मना किया तो ड्राइवर बच्चों से बहस करने लगा। हादसे के वक्त बस में तीन बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर रामेश्वर पिता रामचंद्र को पकड़ा। सूचना देने पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को थाने लाई।

मृतक का नाम दीपक उम्र 32 वर्ष पिता मुरलीभाई पता चला है। दीपक सिंध कराची रेस्‍टारेंट चलाता था। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी माणिकबाग ब्रिज के पास नॉनवेज की दुकान है